बेसिक शिक्षा विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है

0 44

 

जौनपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला ने अवगत कराया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित डिसलेक्सिया व अटेंशन डैफिसिट एण्ड हाइपर एक्टिविटी सिन्ड्रोम से प्रभावित बच्चों की पहचान के लिए शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु आधारभूत प्रशिक्षकों (मास्टर ट्रेनर्स) का प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्कशाप/प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

योजनान्तर्गत 45-50 आधारभूत प्रशिक्षक (मास्टर ट्रेनर) तैयार किये जायेंगे, जो कि विद्यालयों में प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से अध्यापकों को प्रशिक्षित करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षु के रूप में स्पीच थेरेपिस्ट, विशेष शिक्षक (लर्निंग डिसेबिलिटी तथा मानसिक मंदित) आदि सम्मिलित है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्रीमती दिव्या शुक्ला द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री शशिधर उपाध्याय, जिला समन्वयक विशेष शिक्षा, बेसिक शिक्षा विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कर्मचारी घनश्याम वरिष्ठ सहायक, तथा श्री राहुल राजभर द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.