जौनपुर। मडियाहूं कोतवाली से कुछ दूरी पर बेलवा रोड पर पुलिस ने मवेशियों से भरा पिकअप बरामद किया है। ज्ञात हो कि चक्के का एक्सल टूटने के कारण तस्कर व ड्राईवर कोहरे के अंधेरे का फायदा उठाते हुए पिकअप छोड़कर फरार हो गएं हैं। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दे दिया। मौके पर कोतवाल व एसआई तेज प्रताप सिंह मय फोर्स के साथ पहुंच कर जांच में जुट गए हैं। बता दें गौ तस्कर इतने शातिर थें कि पिकअप पर सब्जी का कैरेट लगाकर ढके हुए थें जिससे किसी को इस बात की भनक न लग सके। 12 गौवंश पिकअप में लादकर मछली शहर से मड़ियाहूं की तरफ आ रहें थें कि चक्के का एक्सल टूटने से पिकअप सवार गौ तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग गए। फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स ने पहुंचकर गौवंशों को कब्जे में लेकर गौशाला में रखवाया और आगे की विधिक कार्यवाही करने में जुट गए हैं।