बामी गेट पर महाराणा प्रताप की मनाई गई पुण्यतिथि, महाराणा प्रताप ना होते तो भारत का सूर्यास्त हो गया होता- जज सिंह अन्ना

0 15

जौनपुर। मे मछली शहर विधानसभा के बामी गेट पर आज महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर गेट के उपर चेतक घोड़े पर सवार महाराणा प्रताप की मूर्ति को समाजसेवी जज सिंह अन्ना द्वारा माल्यार्पण कर उनकी आरती की गयी। प्रताप सेवा समिति बामी के तत्वावधान में सैकड़ों राणा प्रताप कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप अमर रहे की नारों से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। इस अवसर पर खुशियां इतनी थी कि हर कार्यकर्ता महाराणा प्रताप की फोटो के साथ अपनी फोटो खिंचवाता रहा।

जज सिंह अन्ना ने अपने संबोधन में कहा कि यदि महाराणा प्रताप नहीं होते तो भारत का सूर्यास्त हो गया होता, महाराणा प्रताप ने आने वाली पीढियां को एक नयी ऊर्जा, नया आयाम, नया जोश, नया मनोबल देशवासियों को दिया, जिससे महाराणा प्रताप की प्रेरणा से वीर शिवाजी, रानी लक्ष्मीबाई, त्यात्याटोपें सहित हमारे देश की स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश को आजाद अमर कर दिया और आजादी दिलाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी जज सिंह अन्ना, संजीव सिंह, अरूण सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, अनुज सिंह, राजेश सिंह, दिनेश सिंह, महेश तिवारी, अवधेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.