जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने एटीएम तोड़ कर पैसा चोरी करने के प्रयास में एक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। बीती रात एटीएम से चोरी के प्रयास के मामले में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र व चौकी प्रभारी रामप्रकाश यादव मय पुलिस टीम के साथ रोहन श्रीवास्तव पुत्र राजनारायण श्रीवास्तव निवासी मछरहट्टा माता नीम थाना कोतवाली को सिपाह तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तारशुदा के पास से एटीएम खोलने का सामान एक पेचकस व एक हेक्ला ब्लेड बरामद किया। पुलिस ने नियमानुसार कार्यवाही कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष भेज दिया।