सिंगरामऊ में कोटेदार पर घटतौली और काला बाजारी का आरोप

0 19

 

जौनपुर। बदलापुर ग्राम पंचायत ब्ररेया में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में व्यापक अनियमितताओ का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर सोमवार को पूर्ति निरीक्षक अभिनव मिश्र ने मौके पर पहुंचकर जांच की। प्राथमिक विद्यालय ब्ररेया में आयोजित जांच में ग्राम प्रधान जय जय राम के नेतृत्व में बीस से अधिक कार्ड धारको ने कोटेदार मिठाई लाल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए।

शिकायत कर्ताओं में ओम प्रकाश मौर्य और दीपक मौर्य सहित ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार राशन वितरण में खतौली कर रहा है। इतना ही नहीं, एक महीने का राशन पूरा वितरित न करके उसे खुलेआम बाजार में बेच देता है। इस कारण पात्र लाभार्थीयो को समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है। सरकार की नि:शुल्क राशन वितरण योजना का लाभ गरीबो तक नहीं पहुंच रहा है। जांच के दौरान मौजूदा पूर्व प्रधान मनोज सिंह ने पुष्टि की कि कोटेदार की इन अनियमितताओ से कार्डधारक परेशान हैं। पूर्ति निरीक्षक ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.