मीरगंज के मीरपुर यशवंती क्लीनिक पर डॉक्टर वेद मौर्य, डॉ आर बी चौहान सहित सैकड़ो डॉक्टर ने चिकित्सा कैंप लगाया

0 24

 

जौनपुर। मीरगंज बाजार के मीरपुर गांव में आज यशवंती क्लीनिक पर डॉक्टर वेद मौर्य, डॉक्टरआर बी चौहान, डॉक्टर शिव शक्ति मौर्य, सहित सैकड़ो डॉक्टर ने बड़ा कैंप लगा करके 300 मरीज का नि: शुल्क इलाज किया 60% मरीज आंख रोग विशेषज्ञ और हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास दिखे , महिलाओं बुजुर्गों की संख्या ज्यादा रही, यशवंती क्लीनिक के डॉक्टर अमित मौर्य डॉक्टर रंजना मौर्य ने बताया कि हमारा कैंप बहुत सफल रहा और सभी डॉक्टरों ने बड़ा सहयोग देकर इस कैंप को सफल बनाया

इस कैंप में भाग लेने वाले वेद मौर्य आंख रोग विशेषज्ञ,डॉक्टर मोहम्मद अरशद, डॉ आर बी चौहान, डॉ राकेश सिंह नेत्र सर्जन विशेषज्ञ, डॉक्टर राजेश कुमार गौतम बाल रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर रंजीत, डॉक्टर शिव शक्ति मौर्य जनरल फिजिशियन, डॉक्टर सीके मिश्रा हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर मुकेश पाल पेट रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर रंजना मौर्य स्त्री चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अमृतलाल मौर्य फिजिशियन जनरल, डॉ प्रदीप मौर्या होम्योपैथिक, डॉक्टर सुभाष विश्वकर्मा हीमोग्लोबिन, शुगर ब्लड प्रेशर की जांच में डॉक्टर जेएस पैथोलॉजी मीरपुर, राजन पैथोलॉजी मीरगंज, शोभा पैथोलाजी मीरपुर, अजय मौर्या फार्मासिस्ट, अखिलेश यादव फार्मासिस्ट ,सचिन विश्वकर्मा फार्मासिस्ट, सिद्धार्थ मौर्य फार्मासिस्ट, रितेश मौर्या एम एल टी, शशिकांत अंश मौर्य आकाश मौर्य, आशीष मौर्य फार्मासिस्ट आशीष सिंह फार्मासिस्ट, अतुल सरोज फार्मासिस्ट गणेश गौड फार्मासिस्ट कुल पांच सौ मरीजों को निशुल्क दवा वितरित किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.