शौच के लिए जा रहे दो को चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत

0 19

 

जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के बड़ागांव में बुधवार की सुबह शौच के लिए जा रहे दो लोग चार पहिया वाहन की चपेट में आ गयें जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थें। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान एक को मृत घोषित कर दिया व दूसरे घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। बरेली जनपद के भमौरा थाना क्षेत्र के लहर बल्लियां निवासी 30 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र मोहन लाल क्षेत्र बड़ागांव में अन्य साथियों के साथ किराये के मकान में रहकर ठेले पर मिठाई बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था। वहीं उक्त गांव में अपने ननिहाल में रहकर मोटर मेकैनिक का काम करने वाला सरपतहां थाना क्षेत्र के सदरुद्दीनपुर खमपुर गांव निवासी 22 वर्षीय शिवशंकर बिंद पुत्र राम सिजोर भी उनके साथ में रहता था।

बुधवार की सुबह दोनों एक साथ शौच के लिए पैदल सड़क के किनारे जा रहें थें कि जैसे ही बडागांव स्थिति युनियन बैंक के समीप दोनों पहुंचे ही थें पीछे से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान अनिल कुमार को मृत घोषित कर दिया वहीं शिवशंकर की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.