ट्रेलर के नीचे आने से मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत

0 55

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया रोड पर सेंट पैट्रिक स्कूल के सामने ट्रेलर के नीचे आने से मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत हो गई है। यह घटना बुधवार दिन के करीब 1 बजे के आसपास की बताई जा रही है। महिला अपने घर के किसी व्यक्ति के साथ कहीं जा रही थी कि उसी समय ट्रेलर के नीचे आ गई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। बीते कुछ दिन पहले वहां के रहने वाले लोगों ने अपने एक्स के माध्यम से खराब सड़कों की तस्वीर वायरल कर सड़को पर मौजूद गड्ढे को दिखाया है। एक शिकायतकर्ता ने एक्स पर जेसीज चौराहे से लेकर पंचहटिया तक कि सड़क पुरी तरह गड्ढों में तब्दील होने की शिकायत की भी है। उसने बताया कि पूर्वांचल से प्रयागराज जाने वाले यात्री इसी मार्ग से जाते हैं जो पूरी तरह गडढे में तब्दील है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.