अनियंत्रित पिकअप ने दो युवक को रौंदा एक की घटनास्थल पर मौत दूसरा जिला अस्पताल रेफर

रिपोर्ट -पत्रकार मोहम्मद आसिफ

0 44

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ागांव यूनियन बैंक के समीप अनियंत्रित पिकअप ने दो युवक को रौंदते हुए वाहन सहित फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेली जनपद के भमोरा थाना अंतर्गत लहर गांव निवासी अनिल कुमार पुत्र मोहन 25 वर्षीय बड़ा गांव में रहकर अपने साथियों के साथ गरी हलवा का रेड़ी पर फेरी किया करता था। बुधवार को प्रातः लगभग 7:30 बजे सौच करने निकाला था। तभी अचानक सरायमोहिउद्दीनपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उक्त युवक समेत दो लोगों को अपने चपेट में ले लिया जिसमें अनिल कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई व दूसरा युवक संजू बड़ा गांव अपने किसी रिश्तेदार के यहां आया था गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल संजू को स्वास्थ्य समुदाय केंद्र शाहगंज पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया तेज रफ्तार पिकअप कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.