जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया के पास ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत पति गंभीर रूप से हो घायल हो गया है। बक्सा थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव निवासी विजय कुमार प्रजापति अपनी 40 वर्षय पत्नी सुनीता प्रजापति के साथ बुधवार दोपहर लगभग 1:30 बजे अपनी बाइक से सेवई नाल जा रहें थें। जब वह पचहटिया के पास पहुंचे थें कि पीछे से आ रही ट्रक में टक्कर मार दिया। ट्रक की टक्कर से महिला पहिए के नीचे आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पति को हल्की चोटें आई है जिसको उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल पहुंच गए।