कुत्ता काटने से बिगड़ी युवक की हालत, बीएचयू रेफर

0 23

 

जौनपुर। कुत्ता काटने से एक युवक की हालत बिगड़ गई जिसे वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर किया गया है। सुल्तानपुर जनपद के थाना करौदी कला क्षेत्र के बांगर खुर्द गांव निवासी रोहित कुमार गौतम को लगभग 15 दिन पूर्व एक पागल कुत्ते ने काट लिया था। परिजनों के अनुसार कुत्ता काटने का सब इंजेक्शन पास के ही स्वास्थ्य केंद्र में लगवाया गया था। लेकिन मंगलवार देर रात उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिवार के लोग इधर-उधर से भटकने के बाद उसे जिला अस्पताल लेकर आए। कुत्ता काटने का पूरा असर होने के कारण उसकी हालत बिगड़ती चली जा रही थी। डॉक्टर ने उसे बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया है। यह बात पड़े आश्चर्य की है कि कुत्ता काटने का इंजेक्शन लगने के बाद युवक की हालत बिगड़ना चर्चा का विषय बनी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.