जौनपुर। जिलाधिकारी डा दिनेश चन्द्र के निर्देशन में तथा ज्वांइट मजिस्ट्रेट ईशिता किशोर के कुशल नेतृत्व में महिला सशक्तीकरण और बेटी बचाओं और बेटी पढाओं के तहत खेलेगा जौनपुर बढेगा जौनपुर विषयक खेल प्रतियोगिता की शुरूवात की जा रही है। जिसके क्रम में कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की गयी।
जिलाधिकारी ने बताया कि खेल प्रतियोगिता सर्वप्रथम विकासखण्ड स्तर, तहसील स्तर और उसके उपरान्त अन्तिम प्रतियोगिता जनपद स्तर पर टी0डी0 कालेज के खेल मैदान में करायी जाएगी। खेल प्रतियोगिता में कुश्ती, कबडडी, खोखो, दौड सहित अन्य खेलों को सम्मिलित किया गया है। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, जिला क्रीडा अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग आपस में समन्वय करते हुए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ले। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया क्रीडा स्थल पर एम्बुलेन्स, प्राथमिक चिकित्सा सहित अन्य आवश्यक स्वास्थय सुविधा उपलब्ध रहे। इसके साथ ही पुलिस विभाग के द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिया।
इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा विकास खडं करंजाकला के ककोर गहना निवासी कुश्ती खिलाडी़ अंशिका और जान्सी को पुष्पगुच्छ प्रदान कर और कम्बल देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित करते हएु उन्होंने कहा कि जनपद जौनपुर में असीम प्रतिभाए छिपी है, बस उन्हे एक मंच देने की आवश्यकता है। उन्होंने पहलवानों के उज्ज्वल भविश्य की मंगल कामना भी की। इस अवसर पर अतिरिक्त उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा, निधि शुक्ला, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनिता, अध्यक्ष मिटटी कुश्ती संघ जनपद जौनपुर केसरी सिंह, प्रदेश सचिव लालजी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रजीत यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बांकेलाल यादव, महमूद पहलवान, राष्ट्रीय पहलवान ओमप्रकाश यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।