बिजली अधिकारियों के न आने से उपभोक्ता मायूस होकर लौटे वापस

स्मार्ट मीटर के विरोध पर अधिकारियों ने गुरूवार को जफराबाद आने का दिया था आवश्वासन

0 24

जौनपुर। जफराबाद स्मार्ट मीटर के सम्बन्ध में बिजली विभाग के अधिकारी स्वयं दिन व समय निर्धारित करने के बावजूद गुरूवार को नगर पंचायत कार्यालय जफराबाद पर नही पहुॅचें, जिसके कारण अधिकारियों के इन्तेजार में कार्यालय पर एकत्रित नागरिक उन्हें कोसते हुए घर वापस लौट आये। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डा0 सरफराज खान ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी निर्धारित समय से दो घण्टे देर से आये परन्तु तब तक नगरवासी वहां से जा चुके थे। मालूम हो कि बीते बुधवार को नगर पंचायत जफराबाद में बिजली विभाग से चयनित निजी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा जफराबाद बाजार में स्मार्ट मीटर लगया जा रहा था।

जब इसकी जानकारी नागरिकों को हुई तो सभी एक स्वर से स्मार्ट मीटर का विरोध करना शुरू कर दिया और कहा कि यहां स्मार्ट मीटर की कोई आवश्यकता नही है। हम पुराने मीटर से ही संतुष्ट हैं। नगरवासी जब नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि से स्मार्ट मीटर के बारे में शिकायत की तो उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात की, जिस पर अधिकारियों ने गुरूवार को दोपहर में 1.00 बजे नगर पंचायत कार्यालय पर पहुॅचकर बिजली उपभोक्ताओं की बात सुनने का आश्वासन दिया था परन्तु गुरूवार को जब अधिकारी नही आये तो लोग मायूस होकर घर वापस लौट आये। इस अवसर पर पूर्व सभासद चन्द्रशेखर सरोज, शाह नेयाज अहमद, इजहार हुसैन, बबलू निगम, पिन्टू गुप्ता, आशीष निगम, संजय शर्मा, जावेद रंगरेज, अंकुश मोदनवाल, कल्लू हलुवाई सहित भारी संख्या में महिला व पुरूष मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.