पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़े, पूर्व भाजपा नेता के दो पुत्र घायल

0 30

 

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला ताडतला में गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में गिर गए। जिसमे पूर्व भाजपा नेता के पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना कुछ इस प्रकार की है कि पूर्व भाजपा नेता कल्बे हसन उर्फ कल्लू का पुत्र अरबाज 25 वर्ष और उसका भाई आशीष अपने पुराने घर के पास मौजूद थे कि उसके विपक्षी ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। हमले में दोनों भाइयों को गंभीर चोट लगी थी। पुलिस ने दोनों भाइयों को चिकित्साकिय परीक्षण और उपचार जिला अस्पताल भेज कर कराया। घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में भाजपा के नेता कोतवाली और जिला अस्पताल पहुंच गए। इसी बीच दूसरे पक्ष के रजा इमाम ने भी तहरीर दिया कि भाजपा नेता के पुत्र अपने समर्थकों के साथ घर में घुसकर मारपीट किया तथा महिलाओं के छेड़खानी किया। मोहम्मद राजा ने बताया कि मकान के विवाद को लेकर यह विवाद हुआ है उसकी दो डिग्री अदालत के उनके पक्ष में हो चुकी है। बाद में एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर होते हुए देखकर दोनों पक्षों ने अपस में सुलह समझौता कर लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.