पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के खान पट्टी गांव में पत्नी से विवाद होने पर एक व्यक्ति ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर लिया है। उक्त गांव निवासी जगपति निषाद उम्र लगभग 35 वर्ष शनिवार शाम को शराब के नशे में घर पहुंचा जहां उसकी पत्नी से विवाद हो गया।
पत्नी से विवाद होने के बाद वह कीटनाशक पदार्थ खाकर अचेत हो गया। घर में काफी देर तक अजीत पड़े रहने के बाद जब परिजनों की निगाह उसके ऊपर पड़ी तब उसे जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में लगभग 3 घंटे भर्ती रहने के बाद रात्रि लगभग 10:00 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।