अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कंडक्टर को मारी गोली।

0 119

जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के क्षेत्र के ग्राम कुहिया में शनिवार रात्रि लगभग 8:00 बजे अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर एक को घायल कर दिया है। घटना का पूरा विवरण कुछ इस प्रकार से है कि उक्त गांव निवासी रवि कुमार यादव उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र जयराम यादव अपने घर से कुछ दूरी पर गुटखा खरीदने गया हुआ था। गुटखा खरीद कर वापस आ रहा था कि रास्ते में कुछ लोग बैठकर अलाव ताप रहे थे और कुछ लोग लूडो खेल रहे थे। रवि कुमार यादव वहीं बैठ गया इतने में कोइरीडिहा बाजार की तरफ से एक बाइक पर सवार दो लोग आए और इस लक्ष्य कर तमंचे से फायरिंग कर दिए। हमलावरों द्वारा चलाई गई गोली इसके बाएं पैर में लगी। हमलावरों में दूसरी गोली जमीन पर मारी और मलहनी बाजार की तरफ भाग गए। गोली चलने की घटना के बाद वहां के आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। घटना की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक सराय ख्वाजा विनय प्रकाश सिंह सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक द्वारा घायल को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.