नाज़िम हुसैन के.बी गर्ल्स इंटर कॉलेज में मनाया गया गणतंत्र दिवस

0 182

जौनपुर. नाज़िम हुसैन के बी गर्ल्स इंटर कॉलेज में 26 जनवरी यानि 76वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मोहल्ला रौजा अर्जन के युवा नेता समाजसेवी शाहनवाज़ मंज़ूर सभासद, मुफ़्ती मोहल्ला वार्ड सभासद अशफाक मंसूरी ने तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र की मूल भावनाओं का हमें निर्वहन करना हमारा परम कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि देश और संस्था के उद्देश्य हमारे लिए सर्वोच्च होते है उसके लिए हमें समर्पित रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी को एकजुट  होकर शिक्षा पर विशेष बल देना चाहिए जिसके लिए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को अधिक पढ़ाना चाहिए आज के युग में सभी को शिक्षित होना आवश्यक है l

स्कूल की छात्र-छात्राओं द्वारा रंग बिरंगे संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसका संचालन शाबिहुल हसन जूनियर फैकल्टी अमन आई टी एंड कंप्यूटर मैनेजमेंट द्वाराकिया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य नसीम जहाँ,मोहम्मद दानिश जूनियर फैकल्टी, तमीर हसन शिबू जूनियर फैकल्टी,समेत अन्य अध्यापक, अध्यापिकाएं,कर्मचारी, विद्यार्थीगण, मोहल्ले वासी मौजूद रहे अंत में स्कूल के प्रबंधक समर नाज़िम रिज़वी ने सभी का शुक्रिया अदा किया!

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.