न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी कब्रिस्तान की जमीन पर भू माफिया कर रहें कब्जा

0 25

 

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला गदन अरजानी में स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी भू माफियाओं का कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में खलिदा बेगम पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद इकबाल ने मुख्यमंत्री समेत संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायालय से स्थगन आदेश परित है कि दोनों पक्षों को विवादित जमीन पर किसी भी तरह का कार्य करने से मना किया गया है। मुकदमा नंबर 1454 बटे 2013 जोहर बीवी बनाम समीउददीन का मुकदमा चल रहा है। प्लॉटर भू माफिया इस विवादित जमीन पर इलाका पुलिस की मिली भगत से लगातार अवैध रूप से कब्जा कर रहा है। इस संबंध में पीड़ित महिला ने कई बार पुलिस चौकी पर जाकर शिकायत किया लेकिन इलाका पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण भू माफिया लगातार कब्रिस्तान की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं। महिला ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से संपूर्ण मामले की जांच कर कर इलाक़ा पुलिस की मिली भगत से हो रहे कार्य को रोकने की मांग किया है। भू माफिया द्वारा कब्रिस्तान पर कब्जा करने के मामले को लेकर स्थानीय लोगों में तनाव व्याप्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.