बाग में मिली युवक की लाश

0 74

 

जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के सदरुद्दीनपुर गांव निवासी एक युवक का शव उसके घर से एक किमी दूर बाग में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से जानकारी लेकर जांच पड़ताल शुरू की।

थाना क्षेत्र के सदरुद्दीनपुर के रामकुमार गोरे उम्र 26 वर्ष पुत्र सुक्खू राजगीर का काम करता था। बस्ती के लोगों के मुताबिक वह दिनभर शराब व गांजे के नशे में लिप्त रहता था। शुक्रवार की सुबह घर से दक्षिण एक किमी दूर बाग में उसका शव गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा। घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाने पर दी। थानाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाने ले आए। परिजनों को सूचित कर कार्रवाई शुरू की। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि शव पर किसी भी प्रकार के चोट या अन्य निशान नहीं हैं। मौत की वजह नशा भी हो सकती है, हालांकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वजह स्पष्ट हो पाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.