पोस्टमार्टम रिर्पोट में निकला वृद्ध की गला दबाकर हत्या

0 63

 

जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बनगांव भूमिहार गांव में दो दिन पूर्व हुई रामपाल यादव की फंदे से लटकती हुई लाश पाई गई थी। मौत पुष्टि गला दबाकर हत्या की पीएम रिपोर्ट आते ही घटना में नया मोड़ आ गया। परिजन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर शुक्रवार को शव रोके रखा। 12 घंटे बाद हत्या का मुकदमा दर्ज होने पर अंतिम संस्कार को राजी हुए। बुधवार को गांव निवासी रामपाल यादव उम्र 60 का फंदे से लटकता शव पशुशाला में मिला था। परिजनों ने जमीन के विवाद में अपने पांच पड़ोसियों पर हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया था। हालांकि पुलिस सभी आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज चुकी है। बृहस्पतिवार की रात पीएम के बाद शव घर आने पर परिजनों ने यह यह कहकर अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने की पुष्टि हुई है। हत्या का मुकदमा जब तक दर्ज नहीं होगा, अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने परिजनों को बताया कि पीएम रिपोर्ट में गला दबाने की पुष्टि हुई है। हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 12 घंटे बाद परिजन शव के अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.