जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा टेकारी गांव के पास हुआ है जब कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक दरोगा प्रतापगढ़ के देहात कोतवाली में तैनात थे और गाजीपुर के निवासी बताए गए।