जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के गोठान गांव में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उक्त गांव निवासी दिनेश बहादुर सिंह का 22 वर्षीय पुत्र आकाश सिंह ने शुक्रवार दिन में अपने कमरे में जाकर दुपट्टे से फांसी लगा लिया। काफी देर बाद परिवार के लोगों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छीनबीन करने में जुट गई है।