UP Board Exam: प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट बढ़ी, जानें पूरी डिटेल

0 52

 

UP Board Exam : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि बढ़ा दी है। पहले चरण की परीक्षाएं 1 से 8 फरवरी के बीच संपन्न होनी थीं, लेकिन कई विद्यालयों में परीक्षकों के समय से न पहुंचने और अंकों की अपलोडिंग न होने के कारण यह पूरी नहीं हो सकी। इसी को देखते हुए यूपी बोर्ड ने अब इन परीक्षाओं की तारीख तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

पहले चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल के जिलों में आयोजित की गई थीं। लेकिन कुछ विद्यालयों में परीक्षक अनुपस्थित रहे, जिससे परीक्षाएं नहीं हो सकीं। अब इन्हीं जिलों में 16 फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी वहीं 9 फरवरी से शुरू हुए दूसरे चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल के जिलों में जारी हैं। ये परीक्षाएं भी 16 फरवरी तक चलेंगी। यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट के 53 विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए कुल 19,481 परीक्षकों को नियुक्त किया है। इनमें से पहले चरण में 9,977 और दूसरे चरण में 9,504 परीक्षक लगाए गए हैं।

बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों (मेरठ, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर) के अपर सचिवों को निर्देश जारी किए हैं कि जो परीक्षक अब तक पहले चरण के प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक अपलोड नहीं कर सके हैं, वे जल्द से जल्द इसे पूरा करें। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी परीक्षार्थियों के अंक बोर्ड के पोर्टल पर समय से अपलोड किए जाएं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। बोर्ड ने इन परीक्षाओं के लिए सभी जिलों को परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भेज दिए हैं।

विद्यालयों के प्रधानाचार्य इन प्रवेश पत्रों को परीक्षार्थियों को वितरित करेंगे। इसके अलावा, बोर्ड ने ऑनलाइन प्रवेश पत्र भी अपलोड कर दिए हैं, ताकि यदि किसी विद्यालय को प्रवेश पत्र न मिले, तो वे इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सत्यापन के बाद परीक्षार्थियों को उपलब्ध करा सकें। यूपी बोर्ड ने परीक्षा को व्यवस्थित और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए पहले चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि 16 फरवरी तक बढ़ा दी है। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर अपने प्रवेश पत्र प्राप्त कर लें और परीक्षा की तैयारियों में जुट जाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.