असहाय एवं गरीबों का मददगार है एनएसएस, राज बहादुर यादव

0 42

 

जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय का समापन नूरुद्दीन गर्ल्स पीजी कॉलेज अफलेपुर, मल्हनी बाजार के राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर प्राथमिक विद्यालय उत्तरपट्टी में लगाया गया इस शिविर के समापन अवसर की अध्यक्षता संरक्षक डॉ अब्दुल कादिर खान ने की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव रहे

सात दिवसीय शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं ने गांवों के असहायों,वृद्ध एवं जरूरतमंदों की मदद एवंम बच्चों को शिक्षा, स्वच्छता के प्रति जागरुक संदेश दिया। मुख्य अतिथि राज बहादुर यादव ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना हम सबको एक दूसरे से जोड़ती है इससे सब मिलकर असहाय की मदद एवं समस्याओं में उनके साथ खड़े रहते हैं एवंम प्राकृतिक आपदाएं से बचने के लिए भी जागरुक करते हैं

डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना सेवा के साथ-साथ हम सब को समाज में शिक्षा का भी संदेश देती है जिससे हम सब मिलकर ग्रामीण परिवेश में बच्चियों को हर क्षेत्र की शिक्षा के प्रति जागरुक करते हैं जीवन में सेवा ही सर्वोपरि होना चाहिए। इस मौके पर पूर्व प्रधान ऐहतेशामुद्दीन,ग्राम प्रधान मोहम्मद सलमान,प्रधानाध्यापिका जियानाज,कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार,डॉ चंद्रभान यादव,डॉ सैफी अनवर,डॉ सिकंदर यादव साबिर खान,मोहम्मद सद्दाम,जय सिंह,एहरार अहमद महाविद्यालय परिवार एवंम स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.