जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के उमरपुर काली कुत्ती में दुपट्टे के सहारे संदिग्ध परिस्थ्तियों में एक युवती का लटकता शव मिलने से हडकंप मच गया। उमरपुर काली कुत्ती निवासी सुरेश बिंद की बेटी राधा बिंद उम्र 20 वर्ष की लाश दुपट्टे के सहारे छत पर लटकी हुई लाश देखकर बताया गया है कि उसने किसी बात से नाराज होकर आत्महत्या कर लिया है। परिजनों के अनुसार राधा की गोद भराई शादी का दिन तय हो चुका था मगर वह किसी बात नाराज़ होकर फासी लगा ली। परिवार वालों ने जब दरवाजा तोड़ कर देखा तो राधा की लाश दुपट्टे के सहारे झूल रही थी। आनन फ़ानन में परिवार वाले उसे निजी वाहन से जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने देखेते ही उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।