जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर में तेज रफ्तार दर्शनार्थियों से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी और ट्रक में भिड़ंत हो गई जिसमें दो महिला समेत चार लोग घायल हो गयें हैं। ज्ञात हो कि सोमवार की सुबह मधुबनी बिहार के रहने वाले स्कॉर्पियों में सवार दर्शनार्थी अयोध्या से दर्शन कर वापस वाराणसी दर्शन को जा रहें थें कि तेज रफ्तार होने के कारण उनकी कार ट्रक से टकरा गई जिसमें बैठे चार लोग समेत दो महिलाएं घायल हो गई हैं जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से सीएचसी में इला के लिए भर्ती कराया गया है।