लोक जन सेवा फाउंडेशन ट्रस्ट परिवार दिलायेगा गरीब बच्चो को निःशुल्क शिक्षा

दानिश इकबाल

0 28

 

जौनपुर। लोक जनसेवा फाउंडेशन ट्रस्ट आज जौनपुर के सद्भावना नियर रॉयल कैफे रेस्टोरेंट में संस्था का मासिक बैठक किया गया जिसमे संस्था के समस्त पदाधिकारी की उपस्थिति में हुए इस बैठक में संस्था द्वारा गरीब निर्धन बच्चों के लिए जौनपुर के प्रत्येक ब्लाक में गरीब बच्चो के निःशुल्क शिक्षा प्रदान किया जाएगा संस्था के संस्थापक अक्षय कुमार गुप्ता ने बताया कि जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर है उनकी मदद संस्था करेगी संस्था का उद्देश्य ही जो भी नेत्रहीन , दिव्यांग असहाय एवं जरूरत मंद लोगो के लिए हमेशा कार्य करती आ रही है वहीं इस बैठक में अंकित कुमार राय ने कहा यह संस्था प्रायः गरीब असहाय लोगो के लिए कार्य करता है बहुत ही
सराहनीय रहा है उन्होंने यह भी बताया संस्था में जो भी सहयोग करना है हर संभव मदद करने के लिए आगे आयेंगे।

संस्था के इस बैठक में संस्था के सभी पदाधिकारी ने अपना विचार विमर्श किया संस्था के बैठक में उपस्थित के रूप में संस्था के संरक्षक गीता सिंह , रामभक्त शिवम शर्मा , सुनील कुमार राय ,के रूप तथा वरिष्ठ सदस्य सतीश कुमार निषाद, सत्यम प्रजापति,राजा अग्रहरि,हर्ष वर्मा के साथ अन्य संस्था के सदस्य उपस्थिति रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.