संत रविदास जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा

दानिश इकबाल

0 61

 

जौनपुर। विश्व हिंदू महासंघ जौनपुर प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के द्वारा निकाल गई शोभा यात्रा मां शीतला पैलेस प्रसाद तिराहे से शोभा यात्रा निकाली गई क्षेत्र में भ्रमण करते हुए मां शीतला चौकिया धाम पर दर्शन पूजन और यज्ञ कुंड में आहुति देने के बाद यात्रा मां शीतला पैलेस में हो रहे कार्यक्रम में समापन हुआ।

कार्यक्रम के नेतृत्व कर रहे विश्व हिंदू परिषद धर्माचार्य प्रमुख विनय त्रिपाठी और अमर देव श्रीमाली नगर अध्यक्ष द्वारा संपन्न हुआ वही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गोरखनाथ पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संत रविदास जयंती के कार्यक्रम में हम अपने जिला अध्यक्ष दिनेश मधुकर के बुलावे पर आए हैं संत रविदास एक ऐसे संत थे जिनका जन्म दलित समाज में हुआ जिनके गुरु ब्राह्मण थे उनके शिष्य झत्रिय थे उनके अनुयाई वैश्य समाज थे कार्यक्रम संपन्न होने के लिए मां शीतला चौकिया धाम पहुंचकर दर्शन पूजन किये महाकुंभ विश्व का सबसे बड़ा सनातन पर्व है संत रविदास की जो भावना थी वह महाकुंभ में दिखाई पड़ती है जाति पाति अंगड़ा पिछड़ा दलित जैसे शब्दों का कोई महत्व नहीं है गंगा मैया में डुबकी लगाकर आनंद ले रहे हैं यही योगी आदित्यनाथ जी का सपना था हम इस सपने को साकार करने के लिए आज यहां कार्यक्रम में आए हुए हैं। इस कार्यक्रम में संजय श्रीमाली,पंडा जिला धर्माचार्य प्रभारी अनिल सोनकर, प्रमेश श्रीमाली, आदि लोग रहे उपस्थित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.