प्रयागराज महाकुंभ में नहाती हुई और कपड़ा बदलती महिलाओं के वीडियोंज़ सोशल मीडिया पर अपलोड कर पैसे कमाने वाले तीन आरोपियों को गुजरात पुलिस ने सही सलामत पकड़ लिया है। इस खबर के बाद पुलिस ने नेहा नाम के एकाउंट को दिखाया था जिसके बाद जांच की गई तो पाया गया इस घिनौनी हरकत में तीन युवक प्रजवल अशोक तेली निवासी महाराष्ट्र, चंद्रप्रकाश फूलचंद निवासी प्रयागराज और प्रज्ञ राजेंद्र पटेल निवासी सिहांला सांगली शामिल थें जिन्हें गुजरात की क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि ये तीनों इन वीडियो से पैसे कमा रहें थें।