जौनपुर! गिट्टी बालू सप्लाई अजीत कुमार द्वारा सप्लायर कुल बकाया रकम 1656194.00 (सोलह लाख छप्पन हजार एक सी चौरानवे) रू० आठ माह पहले बिल दे दिया गया अब तक कोई विभाग के तरफ से भुगतान नहीं हुआ। ई०आई०एल० को 10 बार मेल किया गया मेल का कोई जबाब नहीं आया। नोटिस प्राप्त होने के एक सप्ताह के अन्दर यदि आपके विभाग द्वारा बकाया धनराशि के बिल को भुगतान नहीं किया जाता है तो बाध्य होकर आप तथा आप के विभाग के ऊपर कानूनी प्रक्रिया के अन्तर्गत सक्षम न्यायालय में वाद प्रस्तुत करके बिल के साथ-साथ तथा बैंक दर से आज व्याज व मुकदमा सन्बन्धित अन्य खर्च की माँग की जायेगी।
नोट- पैरा डाइज कन्ट्रैक्शन मधुपुर मऊ एकाउंटेंट संजय कुमार सिंह फोन करने पर फोन का जबाब नहीं देते है। इसके जिम्मेदार पैरा डाइज कन्ट्रैक्शन मधुपुर मऊ एकाउंटेंट संजय कुमार सिंह व एम०डी० के उपर उचति कार्यवाही हो।