परीक्षा की तैय्यारी कर रही युवती ने जौनपुर के दरोगा पर लगाया यौन शोषण का आरोप

0 110

 

जौनपुर। प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली सोनभद्र की युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए गोला थाने पर तैनात उप निरीक्षक अभिषेक मिश्रा पर बुधवार को महिला थाने में केस दर्ज कराया है। प्रयागराज में तैनात कथित इंस्पेक्टर श्याम पांडेय पर भी धमकी देने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। गोला थाने में उप निरीक्षक पद पर तैनात अभिषेक मिश्रा जौनपुर के सुरेरी भदखिन गांव का मूल निवासी है। वहीं खुद को इंस्पेक्टर बताकर धमकी देने का आरोपी श्याम शुक्ला प्रयागराज में रहता है। पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा रही है। सोनभद्र की युवती ने तहरीर में लिखा है कि वर्ष 2022 में प्रयागराज में वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। इसी बीच फेसबुक के माध्यम से दरोगा अभिषेक मिश्रा से दोस्ती हो गई। इसके बाद अभिषेक ने शादी का प्रस्ताव दिया और 21 अगस्त 2023 को प्रयागराज मिलने आया।

मुलाकात के दौरान अभिषेक ने बताया कि वह एसआई की ट्रेनिंग कर रहा है, इसके बाद पोस्टिंग हो जाएगी। उसने शादी का प्रस्ताव दिया। इसके बाद प्रयागराज में उसी दिन एक होटल बुक किया। वहां पर 25 अगस्त 2023 तक उसके साथ एक कमरे में रही। इस दौरान शादी का झांसा देकर उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। उसने 17 जनवरी 2025 को गोरखपुर बुलाया। गोरखनाथ मेले में उसकी डयूटी लगी थी। यहां पहुंचने पर पहले मेला घुमाया, इसके बाद गोलघर के एक होटल में ठहरने की व्यवस्था कर दी। एक दिन होटल में उसके साथ रही, इस दौरान भी उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक “संबंध बनाए। इसके बाद अगले दिन घर भेज दिया। इसी बीच रिश्तेदार से जानकारी मिली कि अभिषेक की शादी कहीं और तय हो गई है। कॉल करने पर बोला कि 31 जनवरी तक इंतजार करो, सब ठीक हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.