जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र की कल्याणपुर, कबुलपुर व हुसेपुर बाजार की दुकानों को शनिवार के दिन बन्द रखा गया। इसके लिये व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जायसवाल अपने अन्य पदाधिकारियों के साथ बाजार में अपील घूम कर अपील किया। ज्ञात हो ऊक्त बाजारों में कुछ दिन पूर्व ही व्यापार मंडल का गठन हुआ था।गठन के बाद पदाधिकारियों ने एक बैठक किया।उसमें निर्णय लिया गया कि माह के अंतिम शनिवार को बाजार को पूर्ण बन्द रखा जाएगा।निर्णय के बाद आज पहले शनिवार को कुछ दुकानदार दुकान खोल हुए थे। जिन्हें अध्यक्ष मुकेश जायसवाल,महामंत्री सजंय यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने समझा बुझाकर बन्द कराया। मुकेश जायसवाल ने बताया कि मेडिकल व खोमचा आदि जैसी दुकान को खोला जा सकता है। बाकी सभी दुकानों को फिलहाल बंदी का छूट नही है।