जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज तिराहा पर रविवार की देर शाम तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी है जिसका विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना रविवार देर शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है। नगर के रोडवेज तिराहे पर गलत दिशा से जा रही एक सफेद कलर की कार तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे वह जमीन पर गिर गया। घटना होते ही आस पास की जुटी भीड़ मौके पर पहुंच गई और सूचना पुलिस को दे दी। वायरल विडियों में देखा जा सकता है कि किस तरह एक अज्ञात कार वाला गलत साईड से अपनी कार निकालते हुए ई रिक्शा पर टक्कर मार देता है।