जौनपुर। थाना सिकरारा पुलिस ने पचीस हजार रुपये के इनामिया गैगेस्टर एक्ट के मुल्जिम को गिरफ्तार करने का दावा किया है। सिकरारा उप निरीक्षक मय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में मामुर थे कि मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या -104/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट के नामजद इनामिया अभियुक्त राजकुमार वनवासी पुत्र बांकेलाल बनवासी निवासी भुईला थाना सिकरारा जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने पचीस हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था उसे शेरवा बाजार से गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।