जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के खुटहन मार्ग के अख्खीपुर गांव में स्थ्ति सड़क के किनारे अज्ञात युवक की सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुटी गई है। अख्खीपुर हरिजन बस्ती समीप सडक के किनारे 25 वर्षीय अज्ञात युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में लाश देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। मृतक युवक के सिर व पीठ में चोट के निशान पाए गए। मृतक काले कलर का चेक्स शर्ट और काले कलर का लोवर पहना हुआ है। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नही हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा-पढ़ी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। विधिक कार्यवाई की जा रही है। मृतक का शिनाख्त नही हो पाई है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।