जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के गद्दीपुर गांव में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना रविवार शाम लगभग 7:00 बजे की है इसी गांव के निवासी सुरेंद्र कुमार यादव पुत्र रामसूरत यादव उम्र लगभग 28 वर्ष मुक्तीजगंज रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाइन के किनारे काफी देर तक बैठा रहा। जैसे ही सवारी गाड़ी गुजर रही थी कि उसी समय ट्रेन के सामने कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस व्यक्ति के ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या करने का मामला पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा का विषय बना हुआ है।