जौनपुर। बदलापुर, सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सेवा देने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया जाता है, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर के टीबी विभाग में तैनात एक कर्मचारी की कार्यालय में खर्राटे भरते हुए तस्वीर सोमवार की दोपहर लगभग 3 बजे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।कर्मचारी का नाम रमेश यादव बताया जा रहा है। वायरल तस्वीर के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।