जौनपुर। गौराबादशाहपुर बाईपास मार्ग पर कार को ओवरटेक करते समय डीसीएम से टक्कर होने पर कार में सवार चार लोग घायल हो गए। एक की हालत नाजुक बनी हुई है। जनपद महाराजगंज के थाना कोथवारा क्षेत्र के बगही गांव निवासी मंदीप अपने परिवार के तीन सदस्यों को साथ लेकर कार से आजमगढ़ होते हुए प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए आ रहा था। रात 12:30 बजे कार जैसे ही गौराबादशाहपुर बाईपास मार्ग के लीलहा मोड़ के पास पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात डीसीएम से ओवरटेक करते समय कार की टक्कर हो गई। कार में सवार संजय यादव (24) सरोजा देवी (29) संगीता (25) एवं कार चालक मंदीप कुमार (28) घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंच मौके पर गए। ग्रामीणों की सूचना पर खुद थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर फूलचंद पांडेय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। थाना प्रभारी ने 108 एंबुलेंस से चारों घायलों को सीएचसी चोरसंड भिजवाया। जहां के चिकित्सकों ने घायलों की हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चारों घायलों को इलाज के लिए भर्ती कर लिया तो वहीं सरोजा देवी की हालत नाजुक बनी हुई है।