जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के धनिया मऊ हाईवे पर मिनी टूरिस्ट बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई जबकि उसका दूसरा साथी घायल हो गया है। इसी थाना क्षेत्र के बड़ेरी गांव निवासी रघुदीन गौतम का 16 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार गौतम सोमवार की शाम लगभग 7 बजे अपने एक मित्र के साथ बाइक से जा रहा था कि तेज रफ्तार से आ रही एक मिनी टूरिस्ट बस की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने साहिल को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके साथ घायल हुए उसके दूसरे साथी को मरहम पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी तरफ पुलिस ने दुर्घटना करने वाली मिनी बस को चालक समेत पकड़ लिया है।