जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के हाईवे पर बुधवार की सुबह करीब 8 बजे ट्रक से एक कार में धक्का लगने के कारण कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई जिसमें दो महिलाओं समेत बीएसएफ के छह जवान घायल हो गए हैं। मालूम हो कि आजमगढ जिले के थाना बिलरियागंज के काकभार निवासी बीएसएफ के जवान रमेश चंद्र यादव अपनी पत्नी, पिता, मां, भाई के साथ प्रयागराज से कुंभ स्नान करके लौट रहें थें। वह लोग सिकरार के पास पहुंचें ही थें कि पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।