जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मंगलवार के दिन जनपद प्रयागराज महाकुंभ मेले से लाये गए 5 हज़ार लीटर पवित्र गंगा जल के पहले टैंकर को अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी द्वारा रूट चार्ट तैयार कराकर निर्धारित 14 थानो पर बारी बारी वितरित कराया गया। 14 थानों में मुंगराबादशाहपुर, सुजानगंज, महराजगंज, तेजीबाजार, बदलापुर, सिंगरामऊ, खुटहन, सरपतहा, शाहगंज, खेतासराय, सरायख्वाजा, बक्शा, सिकरारा, कोतवाली नगर में वितरित कराया गया जिसे सभी थाना प्रभारीगण व स्टाफ द्वारा अति आनंदित होकर प्राप्त किया गया। महाकुंभ स्नान हेतु अत्यधिक जनसैलाब होने के कारण वंचित रह गए श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा तथा शीघ्र अतिशीघ्र दो टैंकर पवित्र गंगाजल आने की सम्भावना है जिसे शेष थानो में व पुलिस लाइन व फायर स्टेशन चौकिया जौनपुर में वितरित किया जाएगा।