जौनपुर। सपा नेता राजेश यादव की हत्या के मामले में थाना लाइन बाजार पुलिस टीम ने दो को गिरफ्तार करने का दावा किया है। मालूम हो कि इसी थाना क्षेत्र के परियावा गांव में सोमवार की रात्रि सपा बूथ अध्यक्ष की एक सुनसान जगह पर लाश पाई गई थी। नेता के गले पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया था। इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह मय पुलिस टीम ने राहुल यादव पुत्र उदयराज यादव निवासी सहजादनगर परियावाँ थाना लाइन बाजार उम्र करीब 30 वर्ष व दूसरे आरोपी किशन यादव उर्फ विक्कु पुत्र रमाशंकर यादव निवासी सहजादनगर परियावाँ थाना लाईन बाजार उम्र करीब 24 वर्ष को मंगलवार के दिन रसैना तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्यावाही कर चालान न्यायालय किया।