जौनपुर। महराजगंज, पीड़िता के पिता ने अपने दामाद, समधी व समधन पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा। सिकरारा थाना क्षेत्र के कामदेव पुर निवासी उदय राज ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि उसकी बेटी चंद्रकला का विवाह 30 मई 2020 को तेजी बाजार थाना क्षेत्र के मखदुमपुर निवासी ताराचंद के पुत्र रोहित के साथ धूमधाम से संपन्न हुई थी।शादी में ससुराल वालों को उपहार स्वरूप मैंने 51000 नगद घड़ी ,सिकडी,अंगूठी व अन्य सामान दिया था।शादी के बाद मेरी बेटी अपने ससुराल में स्त्री धर्म का पालन करती रही। लेकिन उसके पति रोहित,ससुर ताराचंद व सास आरती देवी बाइक की मांग को लेकर लगातार मेरी बेटी का उत्पीडन करते रहे। 21 फरवरी 2025 को उन्होंने मेरी बेटी को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। जिससे उसे गंभीर चोटें भी आई हैं।ऐसे में पुलिस में प्रारंभिक जांच के बाद तीनों आरोपियों के विरुद्ध दर्ज किया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा।