गाजियाबाद से कासगंज होते हुए कानपुर तक प्रस्तावित ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर के काम में तेज़ी, अगले माह मई तक तैयार हो जाएगी कार्ययोजना
कार्ययोजना बनने के बाद परियोजना पर होने वाले खर्च के लिए वित्त्तीय स्वीकृति मांगी जाएगी।
गाज़ियाबाद से कानपुर के बीच आने वाले यात्रा समय में आधे समय की बचत होगी।
समय की बचत के साथ यह कॉरिडोर जिन जिन जिलों से होकर गुजरेगा, उन जिलों के आर्थिक विकास में तेज़ी आएगी, नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित होंगे, कानपुर और दिल्ली एनसीआर औद्योगिक क्षेत्र सीधे तौर पर एक बेहतर कनेक्टिविटी से आपस में जुड़ जाएंगे।
संरेखण के अनुसार यह कॉरिडोर गाज़ियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज औऱ कानपुर समेत नौ जिलों को जोड़ेगा।