नौकरी लगाने के नाम पर ₹50 लाख की ठगी, 209 लोग हुवे इसके शिकार, फर्जी काम में कानून का सहायता, जिम्मेदार अधिकारी नींद में
रिर्पोट अमन की शान- हफीज़ खान
बालोद बता दे की दल्ली राजहरा के पुराना बाजार में रहने वाले सतीश उपाध्याय के द्वारा 209 लोगों से ₹50 लाख का नौकरी लगाने के नाम पर ठगी किया है।
लोजपा जिलाध्यक्ष विजय साहू ने बताया कि सतीश उपाध्याय द्वारा बालोद जिला के अलग अलग गांव से भोले भाले ग्रामीणों को भिलाई स्टील प्लांट में परमानेंट कार्य दिलाने का झांसा देकर 209 लोगो से 50 लाख रुपए की ठगी किया है,जिसकी शिकायत 07/9/22 को जिला पुलिस अधीक्षक बालोद के समक्ष शिकायत किया गया था जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है,
पीड़ितो ने बताया कि थाना डौंडी में शिकायत दर्ज करवाने के कई माह बीत जाने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे नाराज होकर पीड़ितों ने पुनः शिकायत कर कारवाही की मांग किए है अगर 7 दिवस के भीतर कोई उचित कारवाही नही किया जाता है तो जिला पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बालोद का घेराव करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।