वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
छात्र व छात्राओ के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती देख लोगो तालियो की बरसात
सरायख्वाजा जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सम्दहाॅ गांव(गणेशनगर) में स्थित श्री गणेशजी बालोधान स्कूल पर धुम-धाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के उमड़ी रही भीड,
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य के रूप में पहुंचे राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव ने दीप प्रज्वलित करके किया,कार्यक्रम के अगली कड़ी में छात्राओ ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो का दिल जीत लिया,लोगो को सम्बोेधित करते हुए मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव ने कहा की भारतीय जनता पार्टी सदा भारतीय संस्कृति को बढावा देते आ रही है।शिक्षा ही वह क्षेत्र है जिससे समाज को बदला जा सकता है।शिक्षा से ही मनुष्य के जीवन का उद्धार होता है और शिक्षा से ही जीवन का विकास होता है।
बच्चो का मानसिक विकास स्कूल से होता है इसलिए हर अभिभावक अपने बच्चो को स्कूल भेजता है ताकि उसके अंदर अच्छे गुणो का विकास हो सके और समाज के उद्धार मे अपना योगदान दे सके,विशिष्ट अतिथि प्रदुम्य मिश्रा ने कहा की स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम होता क्योंकी यह वह अवसर होता है जब अभिभावक, शिक्षक व छात्र व छात्राओ का मिलन एक स्थान पर होता है यही वह अवसर होता है जब अभिभावक अपने बच्चो के प्रतिभा से रूबरू हो पाते है,कार्यक्रम के अगली कडी में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुती करने वाले छात्र व छात्राओ को संस्थापक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया,कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संचालक मुन्ना शट्टी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर राज्य मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह,संस्थापक सत्यदेव तिवारी,कृष्ण देव तिवारी (पुर्व प्रधान),जितेंद्र मिश्रा,विनोद बिंद,अमित तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।