जौनपुर। जनपद के ककोरगहना निवासी विनय कुमार मौर्य का चयन एसडीएम पद पर हुआ है। उनके चयन से परिजनों, शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है। वर्तमान में श्री मौर्य असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर के पद पर वाराणसी में कार्यरत हैं।
शुरू से ही पढ़ने में मेधावी रहे विनय मौर्य ने हाईस्कूल एवम् इण्टरमीडिएट की शिक्षा डा. रिज़वी लर्नर्स एकेडमी से प्राप्त करने के पश्चात गाजियाबाद से बी. टेक किया। 2017 में इनका चयन जल निगम में जेई के पद पर हुआ। नौकरी के साथ विनय ने तैयारी जारी रखी।
2020 में यूपीपीएससी के तहत असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर के पद चयनित हुए। इस समय वह वाराणसी में कार्यरत हैं।
शुक्रवार को सम्मिलित राज्य/प्रवर (पीसीएस) परीक्षा 2022 के आए रिजल्ट में विनय ने 23वीं रैंक हासिल की है। विनय के पिता साहब लाल मौर्य सेक्रेटरी पद से रिटायर हैं। बड़े भाई विमलेश कुमार मौर्य चीफ मैनेजर एसबीआई वाराणसी हैं। बहन विभा मौर्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका हैं।
एसडीएम पद पर चयनित होने पर डा. विकास मौर्य, अमित कुमार, हरिश्याम मौर्य आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।