जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला चाचकपुर में स्थित गोमती नदी में नहाने गए बालक की डूबने से मौत हो गई। इसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बल्लैचटोला निवासी सूरज कुमार हरिजन 11 वर्षीय पुत्र अकुल कुमार सोमवार की सुबह लगभग 9:30 बजे गोमती नदी में स्नान करने गया था।
स्नान करते समय पर गहरे पानी में चला गया जिसके कारण वह डूब गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर शहर कोतवाल सतीश कुमार सिंह सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए और गोताखोर के माध्यम से लाश ढूंढने का काम शुरू कर दिया गया है। चाचाकपुर घाट पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों की भीड़ जुट गई है। लाश को नदी से निकलने की प्रतीक्षा कर रही है।