जौनपुर। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के जंगीपुर में स्थित लखनऊ वाराणसी रेल मार्ग पर सोमवार देर रात्रि में अधेड़ की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इसी थाना क्षेत्र के हैदर पुर गांव निवासी राम जिया वन यादव उम्र लगभग 50 वर्ष कल शाम को अपने घर से बाजार के लिए निकले थे। लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। रेल पटरी के किनारे लाश की सूचना एक इंजन ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को दिया। स्टेशन मास्टर द्वारा इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी। किसी भी दिया क्यों थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल तेजी बाजार थाना क्षेत्र में पड़ने के कारण लाश को तेजी बाजार पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
सुबह परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचकर लाश की शिनाख्त किया। फिलहाल संदिग्ध परिस्थितियों में रेल पटरी के किनारे लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।