जौनपुर बदलापुर कोतवाली क्षेत्र मे पुलिस के द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अवैध वाहन एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जिला बदर अपराधी गजाधरपुर से बदलापुर की तरफ आ रहा है तथा उसके पास अवैध तमन्चा है।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कठार नहर पुलिया पर घेराबंदी करके जिला बदर अपराधी मोहित शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी पट्टीदयाल थाना बदलापुर को वृहस्पतिवार की रात्री मे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर मय 01अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध सम्बंधित धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर रही है।